बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने बिहार में बीजेपी और जेडीयू पर झूठे वादे करने का लगाया आरोप, पटना में मीडिया से बात करते हुए सचिन पायलट ने कहा- बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है क्योंकि बीजेपी और जेडीयू अपने वादे पूरे करने में विफल रही, वही पायलट ने युवाओं से कांग्रेस को समर्थन देने की अपील की, क्योंकि उन्हें कांग्रेस में अपना भविष्य दिख रहा है, सचिन पायलट ने कहा- आज पूरा देश बिहार चुनाव की ओर देख रहा है, 20 साल से इस प्रदेश में जो हालात उत्पन्न हुए हैं वे किसी से छिपे नहीं हैं, पिछले चुनावों में प्रदेश की जनता से जो भी वायदे किए गए वे आज तक पूरे नहीं हुए हैं, नीतीश कुमार को लेकर सचिन पायलट ने कहा- नीतीश कुमार को सिर्फ कुर्सी से मोह है, पायलट ने आगे कहा- बिहार में BJP-JDU जो घोषणाएं कर रही है, उसका कोई आधार नहीं है



























