“नीतीश कुमार को लड़की पैदा होने का डर था इसकी नहीं किया दूसरा बच्चा”- तेजस्वी के बयान पर हुआ हंगामा: पांच दिवसीय बिहार विधानसभा सत्र के आखिरी दिन सदन में जमकर हुआ हंगामा, राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के बाद नेता प्रतिपक्ष के रूप में बोलने खड़े हुए तेजस्वी यादव, तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार पर निजी टिप्पणी करते हुए जमकर निशाना साधा, कहा- प्रचार के दौरान नीतीश कुमार कहते थे कि लालू यादव को 9 बच्चे हुए, कहते थे कि बेटी पर भरोसा नहीं था इसलिए बेटा की चाह में 9 बच्चे पैदा किए, तो क्या नीतीश कुमार जी को लड़की पैदा होने का डर था जो उन्होंने नहीं किया दूसरा बच्चा पैदा,’ तेजस्वी के इस बयान पर बीजेपी और जेडीयू के विधायकों ने कड़ा ऐतराज जताते हुए जमकर हंगामा किया, स्पीकर विजय सिन्हा ने भी उन्हें नसीहत देते हुए ऐसी भाषा का इस्तेमाल न करने के लिए कई बार टोका, आखिर विधानसभा की कार्यवाही को स्थगित ही करना पड़ा

Navbharat Times35
Navbharat Times35
Google search engine