बिहार में फिर एक बार नीतीश सरकार, कल होगा शपथग्रहण, सुशील मोदी होंगे उपमुख्यमंत्री

शपथ ग्रहण का कार्यक्रम दिन के 11 बजकर 30 मिनट से शाम के 3 बजकर 30 मिनट पर किसी भी वक्त हो सकता है, भाजपा ने पार्टी के वरिष्‍ठ नेता तारकेश्‍वर प्रसाद को पार्टी के विधायक दल का नेता चुना है

Img 20201115 Wa0159
Img 20201115 Wa0159

Politalks.News/Bihar/NitishKumar. बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर तस्वीर साफ हो गई है. मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार कल यानि सोमवार को सातवीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे. उनके साथ डिप्टी सीएम के तौर पर सुशील कुमार मोदी समेत बिहार सरकार के मंत्रिमंडल के कई सदस्य भी मंत्री पद की शपथ लेंगे.

दरअसल रविवार को ही बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर तस्वीर साफ होने की उम्मीद थी और हुआ भी ऐसा ही. पटना में एक तरफ जहां नीतीश कुमार को जदयू विधान मंडल का नेता सर्वसम्मति से चुना गया तो वहीं दिल्ली से पटना पहुंचे राजनाथ सिंह ने पहले पार्टी के विधायकों के साथ बैठक की इसके बाद एनडीए के नेताओं के साथ भी उनकी बैठक हुई.

पटना में एनडीए में शामिल सभी चार घटक दलों के नेताओं की बैठक मुख्यमंत्री के आवास पर हुई. इस बैठक में राजनाथ सिंह के अलावा हम प्रमुख और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, मुकेश सहनी भी शामिल हुए. विधानमंडल दल की बैठक में नीतीश कुमार का नाम तय हुआ. इस बीच यह जानकारी निकलकर सामने आई कि नीतीश कुमार कल यानी सोमवार को ही बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे.
शपथ ग्रहण का कार्यक्रम दिन के 11 बजकर 30 मिनट से शाम के 3 बजकर 30 मिनट पर किसी भी वक्त हो सकता है. इसको लेकर पटना में तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. सीएम के तौर पर नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम के तौर पर सुशील कुमार मोदी के अलावा नीतीश सरकार के मंत्री रहे कई चेहरे इस बार फिर से मंत्री बनेंगे.

इससे पहले पटना में हुई भाजपा विधान मंडल दल की बैठक में नेता के रूप सुशील कुमार मोदी भी चुन लिए गए जिसके साथ ही उनके डिप्‍टी सीएम बनने का भी रास्ता साफ हो गया. भाजपा ने पार्टी के वरिष्‍ठ नेता तारकेश्‍वर प्रसाद को पार्टी के विधायक दल का नेता चुना है तो दूसरी ओर बेतिया से विधायक रेणु देवी को उपनेता चुना है

Leave a Reply