निर्भया को 7 साल 37 दिन बाद मिला इंसाफ, 22 जनवरी को फांसी पर लटकेंगे चारों दोषी

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. देश की बेटी ‘निर्भया’ को 7 साल 37 दिन बाद मंगलवार को आखिर इंसाफ मिल ही गया. निर्भया (Nirbhaya Case) के साथ 16 दिसंबर, 2012 को दिल्ली में एक चलती बस में दुष्कर्म करने के चारों दोषी अक्षय, मुकेश, पवन और विनय को 22 जनवरी को सुबह 7 बजे फांसी पर लटकाया जाएगा. पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों के डेथ वारंट जारी कर दिए हैं. फैसले पर निर्भया (Nirbhaya Case) की मां ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि हालांकि फैसला आने में 2576 दिन लग गए लेकिन अब जाकर इंसाफ मिला है. ये हमारी नहीं ​बल्कि देश की लड़ाई थी. दोषियों को फांसी मिलने से अपराधियों में खौफ बढ़ेगा और अदालत की न्याय व्यवस्था में भरोसा बढ़ेगा. वहीं दोषियों के वकील ने कहा कि वे क्यूरेटिव याचिका दाखिल करेंगे.

पटियाला हाउस कोर्ट के फैसले के बाद (Nirbhaya Case) सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया शेयर करना शुरु कर दिया. इस फैसले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस जघन्य कृत्य पर निर्भया के माता-पिता और दिल्ली की जनता की ख्वाहिश आज पूरी हुई.

वहीं दिल्ली के बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आखिरकार देश की बेटी को इंसाफ मिल गया’.

दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाती मालीवाल ने ट्वीट कर कहा…

 

Leave a Reply