मन की बात का 128वां एपिसोड: स्वदेशी अपनाने की अपील के साथ ब्लाइंड महिला टीम को दी बधाई

Man Ki Baat (पीएम मोदी)
Man Ki Baat (पीएम मोदी)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार को मन की बात का 128वां एपिसोड, भारत में खेलों की प्रगति, विंटर टूरिज्म, वोकल फॉर लोकल के साथ ही वाराणसी में होने वाले काशी-तमिल संगमम का जिक्र किया, वोकल फॉर लोकल अपनाने की अपील करते हुए कहा कि G-20 में उन्होंने यही भावना रखकर विदेशी नेताओं को भारतीय शिल्प के नटराज प्रतिमा, चांदी का अश्व, चांदी के बुद्ध, सिल्वर मिरर और ब्रास उरली उपहार में दिए, स्वदेशी डिजाइन वाले INS माहे को नौसेना में शामिल करने खुशी जताई, ब्लाइंड महिला महिला क्रिकेट टीम को ICC महिला वर्ल्ड कप जीतने पर दी बधाई, कहा कि भारतीय खेलों के लिए यह महीना शानदार, महिला कबड्डी टीम ने वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचा, भारत को कॉमनवेल्थ खेलों की मेजबानी का ऐलान हुआ, टोक्यो में हुए डेफ ओलिंपिक्स में भारत ने रिकॉर्ड 20 मेडल बॉक्सिंग कप में भी भारत ने 20 मेडल जीते, जिन्हें बधाई, प्रेरणा लेकर सीख लेने की बात कही.
Google search engine