राजस्थान के नवनियुक्त प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ आज जयपुर में पत्रकारों से हुए रूबरू, इस दौरान राठौड़ ने उपचुनाव सहित विभिन्न मुद्दों पर रखी अपनी बात, आगामी उपचुनाव को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा- सभी सीटों पर जीतेंगे विधानसभा उपचुनाव, अब नहीं चलने वाला विपक्ष का भ्रम, पहले चला दिया भ्रम, संविधान और आरक्षण के नाम पर पहले चला लिया भ्रम, हमने संविधान की शपथ ली है उसकी करेंगे रक्षा, अब जनता समझ चुकी है समाज को तोड़ने का नहीं चलेगा षड्यंत्र, केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को लेकर पहुंचेंगे घर-घर, पार्टी को एकजुट करके पूरी ताकत से जुटेंगे विजयश्री के लिए, वहीं बीते दिन राज्यसभा में हुए विपक्ष के हंगामे और उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के सवाल पर कहा- सांसद जया बच्चन का सभापति धनकड़ को कलिग शब्द कहना है गलत, उपराष्ट्रपति को हम नहीं कह सकते कलिग, वो है सभापति, सोनिया गांधी उकसा रही थी सांसदों को, विपक्ष का हंगामा था पूरी तरह अमर्यादित, हंगामें के चलते प्रश्नकाल हुआ बर्बाद, अविश्वास प्रस्ताव लाना विपक्ष का हक लेकिन हमारे पास है पूरा बहुमत, अविश्वास आने का नहीं उठता है कोई सवाल ही