‘दिल्ली के आगे न कभी महाराष्ट्र झुका है, न शरद पवार और न उद्धव ठाकरे’ – संजय राउत का ताजा बयान

शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत का ताज बयान- बीजेपी महाराष्ट्र के जनादेश का कर रही है अपमान, बीजेपी राष्ट्रपति शासन लगवाना चाहती है. दिल्ली के सामने न कभी महाराष्ट्र झुका है, न शरद पवार और न ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे. हमने हमेशा महाराष्ट्र के स्वाभिमान की बात कही है, हम किसी भी हाल में कोई समझौता नहीं करेंगे. अगर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा तो यह राज्य की जनता का अपमान होगा. राउत ने यह भी कहा कि जिसके पास बहुमत हो वो सरकार बना ले…

Google search engine