‘कभी खुद के लिए कुर्सी नहीं मांगता’, डूंगरपुर में बोले CM अशोक गहलोत

ashok gehlot
ashok gehlot

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डूंगरपुर में दिया बड़ा बयान, CM गहलोत डूंगरपुर जिले के पीठ कस्बे में पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में लिया हिस्सा, यहाँ उन्होंने जैन मुनि आज्ञा सागर महाराज से लिया आशीर्वाद, जैन मुनि आज्ञासागर महाराज ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आशीर्वाद देते हुए कहा- वे राजस्थान ही नहीं पूरे देश की संभाले बागडोर, ये मेरा आत्मविश्वास है, वही धर्मसभा में CM गहलोत ने मुनिश्री के वचन को प्रेरणा स्त्रोत बताते हुए कहा – अहिंसा धर्म ही सर्वोपरि है, महात्मा गांधी ने भी जैन मुनियों के बताए मार्ग का किया था अनुसरण और हुए थे कामयाब, गहलोत ने कहा- उनका प्राइमरी एजुकेशन भी वर्धमान जैन स्कूल में हुई, वे कहीं भी मंदिर में जाते हैं तो कभी खुद के लिए नहीं मांगते हैं कुर्सी, बल्कि जीवदया के लिए करते हैं प्रार्थना

Google search engine