नेपाल के हिंसक प्रदर्शन में फंसे राजस्थानियों को वापिस लाए मोदी सरकार – हनुमान बेनीवाल

7eb80d63 1e88 43c7 bf93 db7311756103
7eb80d63 1e88 43c7 bf93 db7311756103

भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर पाबंदी से भड़के जेन-जी आंदोलन की आग में झुलसा पड़ौसी राष्ट्र नेपाल, तख्तापलट के बीच सड़कों पर हो रहा प्रदर्शन अब हिंसक हुआ, पुलिस थाने, बैंक, मॉल्स में हुई लूटपाट, हथियारबंद लोगों ने राष्ट्रपति भवन, संसद, सुप्रीम कोर्ट भवन और पीएम ओली का घर फूंका, नेपाल छोड़ने की तैयारी में कई मंत्री और नेता, 700 से ज्यादा भारतीय फंसे, इस बीच नागौर सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने लगाई पीएम मोदी से विशेष गुहार, हिंसक प्रदर्शन में फंसे प्रवासी राजस्थानियों को वापिस लाने की रखी मांग, बोले – ‘हमारे पड़ोसी देश नेपाल में लगातार बिगड़ते हालात और वहां हो रहे हिंसक प्रदर्शन के कारण मेरे राजस्थान सहित देश के कई राज्यों के नागरिक वहां फंसे हुए है..भारत सरकार ने इस मामले को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है लेकिन मेरी मांग है कि वहां से भारत आने के इच्छुक हमारे देश के नागरिकों को विशिष्ठ सुरक्षा प्रबंध के साथ भारत लाया जाए..’ काठमांडू से उड़ाने बंद होने से फंसे भारतीय, भारतीय सरकार की ओर से की जा रही प्रवासी नागरिकों को वापिस लाने की कोशिश.

Google search engine