ये दिग्गज सांसद प्याज की माला पहनकर संसद पंहुचा और फिर…देखें वीडियो

breaking news
breaking news

NCP-SCP सांसद निलेश लंके ने संसद में किया अनोखे अंदाज में प्रदर्शन, सांसद निलेश लंके प्याज की माला पहन पहुंचे संसद, प्‍याज की न्‍यूनतम कीमतों के कारण परेशानी का सामना कर रहे किसानों की स्थिति को लेकर विरोध के रूप में प्याज की माला पहनकर संसद पहुंचे निलेश लंके, वही इस मामले को लेकर मीडिया से बात करते हुए सांसद निलेश लंके ने कहा- महाराष्ट्र में खेती करने वाले किसानों की सबसे ज्यादा बिकने वाली फसल प्याज है और प्याज के भाव गिर गए हैं, हमारी मांग है कि प्याज के भाव बढ़ने चाहिए और किसानों को जायज दाम मिलने चाहिए, खेती करने वाला किसान पूरे देश का अन्नदाता है जो दुखी है

Google search engine