महाराष्ट्र की इस वक्त की बड़ी खबर, NCP अध्यक्ष शरद पवार को मिली जान से मारने की धमकी, सुप्रिया सुले ने मुंबई पुलिस कमिश्नर के ऑफिस में आकर दर्ज करवाई इसकी शिकायत, यह धमकी दी गई है सौरभ पिंपलकर नाम के शख्स के एक ट्विंटर हैंडल से, सूत्रों के अनुसार पवार को व्हाट्सप्प पर भी दी गई है धमकी, वही इस दौरान सुप्रिया सुले ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर मीडिया से संवाद करते हुए तुरंत कार्रवाई की मांग की, सुप्रिया सुले ने कहा- आदरणीय पवार साहब के नाम पर मेरे वाट्सअप पर आया है एक मैसेज, यह धमकी से भरा मैसेज है, मैंने मुंबई के पुलिस कमिश्रर को इस बारे में दी है सूचना, उन्होंने वायदा किया है कि वे लेंगे ऐक्शन, एक महिला और नागरिक होने के नाते मैं महाराष्ट्र और देश के गृहमंत्री से मांग रही हूं न्याय, इसके साथ ही सुप्रिया सुले ने आगे कहा- अगर शरद पवार को कुछ भी हुआ तो जिम्मेदार देश और राज्य के गृहमंत्री होंगे