इस बड़े मामले को लेकर सोनिया-राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज हुई FIR, देखें क्या है पूरा मामला?

e39f260d c723 4bde 926f 2cf2dec2618c
e39f260d c723 4bde 926f 2cf2dec2618c

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी की फिर बढ़ीं मुश्किलें, नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज की गई नई FIR, इसमें राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर आपराधिक साजिश का है आरोप, इतना ही नहीं इस FIR में उनके साथ 6 अन्य लोगों और 3 कंपनियों को बना गया है आरोपी, ये नई FIR दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने दर्ज की, आरोप है कि कांग्रेस से जुड़ी कंपनी AJL यानी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड को धोखाधड़ी से अपने कब्जे में लेने के लिए क्रिमिनल कॉन्सपिरेसी की गई, आरोप है कि एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) की 2000 करोड़ की संपत्ति को महज 50 लाख में हड़पने की आपराधिक साजिश रची गई थी, वही FIR होने से कांग्रेस नेता भड़क गए, कांग्रेस ने इसे ‘फर्जी’ और ‘राजनीति से प्रेरित’ बताते हुए मोदी-शाह सरकार पर ‘डराने-धमकाने’ का लगाया आरोप, इस मामले पर एक्स पोस्ट करते हुए कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा- मोदी-शाह की जोड़ी कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ लगातार डराने-धमकाने और राजनीतिक प्रतिशोध की राजनीति कर रही है, जो खुद असुरक्षित और भयभीत होते हैं, वही दूसरों को डराने की कोशिश करते हैं, वही जयराम ने दावा किया कि नेशनल हेराल्ड मामला पूरी तरह से झूठा और निराधार है, आखिर में न्याय की ही जीत होगी

Google search engine