नरेश मीणा ने वापस लिया नामांकन, अब दौसा में मुकाबला मुरारी लाल मीणा और कन्हैया लाल के बीच

naresh meena
naresh meena

लोकसभा चुनाव से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश कांग्रेस के लिए राहत भरी खबर, चुनाव के लिए नामांकन वापसी का आज है अंतिम दिन, कुछ दिन पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए नरेश मीणा ने कांग्रेस से बगावत करते हुए दौसा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर भरा था नामांकन, अब नरेश मीणा ने वापस लिया अपना नामांकन, अब दौसा सीट पर कांग्रेस के मुरारी लाल मीणा और बीजेपी के प्रत्याशी कन्हैया लाल मीणा के बीच होगा सीधा मुकाबला, कुछ दिन पहले मुरारी लाल मीणा को दौसा से कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी बनाये जाने के बाद नरेश मीणा ने मुरारी लाल मीणा के सामने ही मंच पर उन्हें टिकट वापस लौटाने की कही थी बात, इसके साथ ही उन्होंने अपने बयान में साधा था निशाना, नरेश मीणा ने कहा था कि मुरारी लाल सांसद बनेंगे, उनकी बेटी बैठी हैं यहां, दौसा से विधायक बनेगी, मुरारीलाल जी कि पत्नी भी सांसद का लड़ चुकी हैं चुनाव, वे पांच चुनाव लड़ चुकी हैं, आप विधायक बने, आप सांसद बनेंगे, तो फिर मेरा क्या होगा?

Leave a Reply