rajasthan politics
rajasthan politics

देवली-उनियारा से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा SDM को थप्पड़ मारने का मामला, इस पुरे मामले को लेकर अब भारत आदिवासी पार्टी नरेश मीणा सहित पीड़ित ग्रामीणों के समर्थन में उतरी, भारत आदिवासी पार्टी के 3 विधायकों समरावता गांव पहुंचकर ग्रामीणों का जाना दुख दर्द, भारत आदिवासी पार्टी के तीन विधायक थावरचंद डामोर, जयकृष्ण पटेल, कमलेश्वर डोडियार व राष्ट्रीय सदस्य कांति भाई रोत, जितेंद्र मीणा और हंसराज धांध्या समरावता पहुंचे गांव, तीनों विधायकों ने गांव वालों से नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़ मारने और घटना की जानकारी ली, वही इसके साथ ही भारत आदिवासी पार्टी के नेताओं ने राजस्थान सरकार से 50 करोड़ मुआवजे की कर डाली मांग, साथ ही घटना स्थल पर मौजूद सभी अधिकारियों-कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर न्यायिक जांच की मांग की, पार्टी के विधायकों को पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस ने बिना महिला पुलिस के महिलाओं पर लाठियां बरसाई है, जिसमें कई महिलाएं घायल हो गई

Leave a Reply