जेल से रिहा हुए नरेश मीणा, समर्थकों में भारी उत्साह

naresh meena
naresh meena

जेल से रिहा हुए नरेश मीणा, 8 महीने बाद आज जेल से बाहर आए नरेश मीणा, पिछले 8 महीने से चल रहे थे न्यायिक अभिरक्षा में, देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव के दौरान हुई थी हिंसा, नगरफोर्ट थाने में दर्ज FIR 167/24 में मिली है जमानत, जेल के बाहर समर्थकों ने नरेश मीणा का किया स्वागत, वही मीडिया ने जब नरेश मीणा से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने नहीं दिया कोई बयान, जेल से बाहर आते ही नरेश मीणा पहुचंगे समरावता गांव, वही खाटू श्याम भी जा सकते है नरेश मीणा

Google search engine