अंता उपचुनाव को लेकर नरेश मीणा ने राहुल गांधी से कर दी बड़ी मांग, कहा- मुझे आपसे आशा है कि…

naresh meena on rahul gandhi
naresh meena on rahul gandhi

प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, युवा नेता नरेश मीणा ने कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी से की बड़ी मांग, अंता उपचुनाव में टिकट देने की नरेश मीणा ने की मांग, 11 नवंबर को अंता विधानसभा सीट पर होना है उपचुनाव, कांग्रेस पार्टी की तरफ से नरेश मीणा ने टिकट की मांग करते हुए राहुल गांधी से कहा- आदरणीय राहुल गांधी जी,
1. मेरे पिताजी सन 2000 में बारां में कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष रहें!
2. मैंने सन 2002 में राजस्थान विश्वविद्यालय में NSUI के टिकिट पर छात्रसंघ महासचिव का चुनाव लड़कर ऐतिहासिक विजय हासिल की!
3. मैंने 2023 में छबड़ा विधानसभा के लिए कांग्रेस पार्टी से टिकिट माँगा, टिकिट नहीं मिलने पर मैं निर्दलीय चुनाव लड़कर 45,000 वोट लेकर आया!
4. 2024 में दौसा लोकसभा से कांग्रेस पार्टी से टिकिट माँगा, नहीं मिला!
5. विधानसभा उप चुनाव 2024 में कांग्रेस पार्टी से देवली उनियारा विधानसभा के लिए टिकिट माँगा, मुझे टिकिट नहीं देकर एक ऐसे व्यक्ति को टिकिट दिया जो BJP से तैयारी कर रहा था,मुझे टिकिट नहीं मिलने पर मैं निर्दलीय चुनाव लड़कर 60,000 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहा और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार कि जमानत जब्त हुई!
आदरणीय राहुल गाँधी जी अब फिर से मैं अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी से टिकिट मांग रहा हूँ,
जहाँ हर बार ऐसे व्यक्ति को टिकिट दिया जाता है जिसके वर्ग के पूरी विधानसभा में 1% वोट नहीं है, जिसने कोटा संभाग में पूरी कांग्रेस पार्टी को खत्म कर दिया, जिसका नाम है प्रमोद जैन भाया.!
आदरणीय राहुल गाँधी जी मुझे आपसे आशा और उम्मीद है कि मेरे इस ट्विट को संज्ञान में लेकर मुझे कांग्रेस पार्टी से अंता विधानसभा से टिकिट देने कि कृपा करेंगे!

g2pmstew4aaaiae
g2pmstew4aaaiae
Google search engine