पीएम मोदी ने किया नामांकन दाखिल, एनडीए के दिग्गज नेता रहे मौजूद

PoliTalks news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी की वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करा दिया है. नामांकन के दौरान उसके साथ एनडीए घटक दल और बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. इस लिस्ट में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ, सुषमा स्वराज, बिहार के मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार सहित प्रकाश सिंह बादल, उद्धव ठाकरे, रामविलास पासवान आदि दिग्गज मौजूद रहे. वाराणसी सीट से कांग्रेस के अजय राय, सपा-बसपा गठबंधन की शालिनी यादव भी मैदान में हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में यहां से नरेंद्र मोदी करीब 3.71 वोटों से विजयी रहे थे. दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दूसरे नंबर पर रहे. अजय राय अपनी जमानत तक बचा नहीं पाए थे.

आज पर्चा भरने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी के काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना की. इससे पहले गुरूवार को प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में रोड़ शो किया था. शाम में वो गंगा आरती में शामिल हुए. बता दें कि 2014 के चुनाव में मोदी ने वाराणसी के साथ अहमदाबाद की वड़ोदरा सीट से चुनाव लड़ा था. उन्हें दोनों सीटों पर विजयश्री हासिल हुई थी. बाद में उन्होंने वडोदरा सीट छोड़ दी थी. वाराणसी सीट पर लंबे समय से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की आशंका जताई जा रही थी लेकिन अजय राय के नाम की घोषणा के साथ ही इन अटकलों पर विराम लग गया है.

Google search engine