PoliTalks news

प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी अपनी पहली यात्रा पर हैं. पीएम मोदी आज केरल के त्रिसूर पहुंचे और यहां प्रसिद्ध गुरुवायूर मंदिर में भगवान के दर्शन किए. यहां उन्होंने विशेष पूजा-अर्चना की और भगवान का आशीर्वाद लिया. मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद पीएम मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे.

बता दें, गुरुवायूर मंदिर इतिहास काफी पुराना है. मंदिर के गर्भगृह में श्रीकृष्ण की मूर्ति है. पीएम शुक्रवार रात से ही केरल दौरे पर है. वो रात में ही कोच्चि पहुंच गये थे. आज सुबह वो नेवी के हेलीकॉप्टर से मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे. मंदिर में पूजा अर्चना के बाद पीएम मोदी त्रिसूर के एचएस मैदान में सभा को संबोधित करेंगे. सभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. इसके बाद मोदी आज ही मालदीव और श्रीलंका यात्रा के लिए रवाना होंगे.

Leave a Reply