PoliTalks news

आज राज्यसभा में संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस चुनाव में हार के बाद कह रही है कि यह हार कांग्रेस की नहीं बल्कि भारत की है. मैं कांग्रेस से पूछता हूं कि क्या भारत वायनाड में हार गया? भारत रायबरेली में हारा है क्या? अगर कांग्रेस हारती है तो क्या इसका मतलब भारत हार गया है? अहंकार की एक सीमा है.’ उन्होंने कहा, ऐसा मानना कि कांग्रेस हारी तो देश हार गया, ये बिल्कुल गलत सोच है. क्या कांग्रेस का मतलब देश हो चला है.

पीएम मोदी ने मीडिया पर बायस्ड होने के आरोपों पर कहा, ‘मैं हैरान हूं कि चुनाव में हार के बाद विपक्षी दल के नेता मीडिया को गालियां दे रहे हैं. मीडिया के कारण चुनाव जीते जाते हैं क्या? मीडिया क्या बिकाऊ है? क्या केरल और तमिलनाडु में यह फार्मुला लागू होगा?’ पीएम ने कहा कि कितनी तपस्या के बाद चुनाव होता है और हम चुनाव पर सवाल उठाकर मतदाताओं का अपमान कर डालते हैं

आगे मोदी ने कहा, ‘हम अभी भी मानते हैं कि सरदार साहब देश के पहले पीएम होते तो कश्मीर की समस्या नहीं होती. सरदार साहब जीवन भर कांग्रेस लिए जिए और कांग्रेस के लिए जीवन समाप्त कर लिया. गुजरात में चुनाव होते हैं तो सरदार पटेल कांग्रेस के पोस्टर में दिखाई देते हैं लेकिन अन्य राज्यों के चुनाव में गायब हो जाते है.’

मोदी ने कहा कि सरदार पटेल की तस्वीर लोकसभा चुनाव में भी नजर नहीं आई. हमारी सरकार ने गुजरात में सरदार पटेल की बड़ी प्रतिमा बनवाई है. मैं कांग्रेस के लोगों से कहना चाहता हूं कि कांग्रेस के लोग स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार बल्लभ भाई पटेल को भी श्रद्धासुमन चढ़ा आएं.

Leave a Reply