प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मिशन शक्ति’ की सफलता की घोषणा देशवासियों के समक्ष करने में किसी भी तरह से आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है. यह जानकारी चुनाव आयोग ने दी है. बता दें, बुधवार को एंटी सेटेलाइट मिसाइल परीक्षण के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने देश के नाम संबोधन करते हुए इसकी जानकरी सांझा की थी. माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी. इसके बाद कई अन्य राजनीतिक दलों ने भी प्रधानमंत्री पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था.
इस मामले में आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच के लिए गठित समिति की रिपोर्ट और मामले की विस्तृत जांच के बाद आयोग ने येचुरी की शिकायत को नामंजूर कर दिया. आयोग ने येचुरी को शुक्रवार रात भेजे अपने जवाब में कहा, ‘समिति इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि इस मामले में आचार संहिता के तहत सरकारी मीडिया के दुरुपयोग संबंधी प्रावधानों का उल्लंघन नहीं हुआ है’. समिति ने इस मामले की जांच के लिए सार्वजनिक प्रसारण सेवा से जुड़े दूरदर्शन और आकाशवाणी से प्रधानमंत्री के संबोधन के प्रसारण की फीड का स्रोत और अन्य जानकारियां मांगी थीं.
गौरतलब है कि 27 मार्च को भारत ने अतंरिक्ष में एक एंटी सैटेलाइट मिसाइल के जरिए एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराया. यह तकनीक पूरी तरह से स्वदेसी है. यह सिद्धि हासिल करने वाला भारत दुनिया का चौथा देश ब गया है. अमेरिका, रूस व चीन पहले ही इसका सफलतम परीक्षण कर चुके हैं.