Friday, January 17, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरआज शाम प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी, 8 हजार मेहमान...

आज शाम प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी, 8 हजार मेहमान करेंगे शिरकत

Google search engineGoogle search engine

लोकसभा चुनाव में बड़ी और शानदार जीत हासिल करने वाले नरेंद्र मोदी आज शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में एक बार फिर प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने वाले हैं. मोदी लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. समारोह की सभी तैयारियां करीब-करीब पूरी हो चुकी हैं. खास बात यह है कि इस बार का मोदी शपथ ग्रहण समारोह पिछले बार से कहीं भव्यता लिए हुए नजर आएगा. इसका अंदाजा केवल इस बात से ही लगाया जा सकता है कि समारोह में करीब 8 हजार मेहमानों के आने की उम्मीद है.

समारोह में मोदी के साथ करीब 50 मंत्री भी अपने पद और गोपनियता की शपथ ग्रहण करेंगे. बीजेपी की ओर से शपथ ग्रहण समारोह में देश के करीब-करीब सभी प्रमुख नेताओं को आमंत्रित किया गय है जिसमें तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल भी शामिल हैं.  इसके साथ ही बंगाल में करीब 50 मारे गए कार्यकर्ताओं के परिवार भी शामिल होंगे. इस समारोह में विदेशी आगंतुकों को भी न्यौता भेेजा गया है. बता दें, 2014 में नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में 5000 मेहमानों ने शिरकत की थी.

उससे पहले आज सुबह नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी और देश के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. वें सुबह-सुबह राजघाट पहुंचे और राष्ट्रपिता को नमन किया. इसके बाद अटल समाधि स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया.उसके बाद मोदी वॉर मेमोरियल पहुंचे और शहीदों को नमन किया. नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री रहते हुए इसी साल फरवरी में इस मेमोरियल का उद्घाटन किया था. इस मेमोरियल में अभी तक युद्ध में शहीद हुए सभी जवानों का नाम दर्ज है.

ये नेता होंगे शामिल
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पं.बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पुड्डूचेरी के मुख्यमंत्री नारायमसामी, तेलंगाना के सीएम केसीआर, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पल्लीसामी सहित सभी बीजेपी-एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इनके अलावा, सुपरस्टार रजनीकांत, कमल हासन भी नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे. हालांकि ममता बनर्जी और अशोक गहलोत ने निजी कारणों के चलते समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया है.

विदेशी मेहमान भी आएंगे
इस बार नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में सार्क देशों को छोड़ BIMSTEC देशों के प्रमुख को बुलाया गया है. अभी तक ये तय है कि नेपाल-भूटान-मॉरिशस के प्रधानमंत्री, श्रीलंका-बांग्लादेश-म्यांमार के राष्ट्रपति, थाईलैंड-किर्गिस्तान के प्रमुख शपथ ग्रहण में शामिल होंगे. पिछली बार सार्क देशों के प्रमुख शामिल हुए थे, जिसमें पाकिस्तान भी शामिल था. इस बार पाक को समारोह से दूर रखा गया है.

(लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फ़ेसबुकट्वीटर और यूट्यूब पर पॉलिटॉक्स से जुड़ें)

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img