लोकसभा में मोदी, राज्यसभा में थावरचंद बीजेपी के नेता

politalks.news

17वीं लोकसभा के लिए बीजेपी की संसदीय दल की नई कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया है. लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के नेता और राजनाथ सिंह को उपनेता की जिम्मेदारी सौंपी गई है. फिलहाल राजनाथ सिंह देश रक्षामंत्री भी हैं. मोदी के पिछले कार्यकाल में भी राजनाथ सिंह उपनेता रहे थे. रेल, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को उपनेता का जिम्मा मिला है.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को बीजेपी की संसदीय दल की कार्यकारी समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. प्रहलाद जोशी को सरकार का मुख्य सचेतक संसदीय कार्यमंत्री बनाया गया है. राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल को उप मुख्य सचेतक होंगे. बीजेपी के मुख्य सचेतक संजय जायसवाल होंगे.

राज्यसभा में थावरचंद गहलोत को सदन का नेता नियुक्त किया गया है. पार्टी के मुख्य सचेतक नारायण लाल पंचारिया होंगे. उप मुख्य सचेतक संसदीय कार्य राज्यमंत्री वी.मुरलीधरन होंगे. राजनाथ सिंह को सदन में मोदी के बाद नंबर दो की हैसियत पर रखा गया है.

लोकसभा
नरेंद्र मोदी – बीजेपी नेता
राजनाथ सिंह – उपनेता
संजय जायसवाल – मुख्य सचेतक
प्रहलाद जोशी – मुख्य सचेतक संसदीय कार्यमंत्री
अर्जुन राम मेघवाल – उप मुख्य सचेतक संसदीय कार्य

राज्यसभा
थावरचंद गहलोत – बीजेपी नेता
पीयूष गोयल – उपनेता
नारायण लाल पंचारिया – मुख्य सचेतक
वी.मुरलीधरन – उप मुख्य सचेतक संसदीय कार्य

स्मृति ईरानी – विशेष आमंत्रित सदस्य

Google search engine