अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोमवार देर रात फोन पर बात हुई. 30 मिनट की बातचीत में दोनों नेताओं के बीच भारत-अमेरिका के द्विपक्षीय संबंध पर बातें हुईं. इस दौरान मोदी ने ट्रंप को दो टूक में जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद का रास्ता छोड़ना ही होगा. पीएम मोदी ने इस दौरान क्षेत्रीय शांति का भी मसला उठाया.

इसके बाद ट्रंप ने पाक पीएम इमरान खान से भी बात की और कश्मीर मामले में क्षेत्र में तनाव कम करने की अपील करते हुए भारत के खिलाफ संभल कर बयानबाजी करने की हिदायत दी. मंगलवार सुबह ट्रंप ने एक ट्वीट भी किया है जिसमें कश्मीर में मौजूदा स्थिति को गंभीर बताया है.

Leave a Reply