प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अमेरिका के ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ (Howdy Modi) कार्यक्रम में रविवार को शिरकत करने पहुंचे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की मौजूदगी में हुए इस कार्यक्रम में पीएम मोदी (PM Modi) ने एमआरजी स्टेडियम में करीब 50 हजार भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया. मोदी के इस मेगा शो में उन्होंने सात भाषाओं में लोगों के सवालों का जवाब भी दिया. लेकिन अब उनका वहां जाने और वहां भाषण देने को विपक्ष ने आड़े हाथ लिया है. दरअसल ट्रंप के वहां भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘अमेरिका (America) में मुझसे अच्छा भारत (India) का कोई दोस्त नहीं. इसलिए अबकी बार ट्रंप सरकार.’ अब विपक्ष सहित अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी को घेर लिया है. उनका कहना है कि क्या मोदी वहां अमेरिकी सरकार का समर्थन करने पहुंचे थे. वे अमेरिका के लिए जबकि भारत के पीएम हैं.

इसके बाद ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम पर कांग्रेस सहित अन्य नेताओं ने जमकर ट्वीट किए. अन्य यूजर्स ने भी इस बात को लेकर पीएम और सरकार को जमकर ट्रोल किया. इस संबंध में कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने आपत्ति जताते हुए कहा, ‘मोदी अमेरिका में हमारे प्रधानमंत्री के तौर पर हैं न कि अमेरिकी चुनाव में स्टार प्रचारक के तौर पर. अमेरिका की दोनों पार्टियों चाहे रिपब्लिक हों या डेमोक्रेट हों दोनों के साथ हमारे देश के संबंध द्विदलीय रहे हैं. आपका इस तरह से सक्रिय रूप से ट्रंप के प्रचार में हिस्सा लेना दोनों देशों के लोकतंत्र और संप्रभुता पर दखल देना है.’

आईएनएक्स मीडिया केस में गिरफ्तार पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने जेल से ही हाउडी मोदी के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, ‘नौकरियों पर संकट, मॉब लिंचिंग, कश्मीर में तालाबंदी, विपक्षी नेताओं को जेल में डालना और कम वेतन छोड़कर भारत में सब अच्छा है.’

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने पीएम मोदी के ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में दिए गए भाषण और 370 पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘इस फैसले को इसलिए लिया गया ताकि जम्मू और कश्मीर के विशेष हितों को सुरक्षित किया जा सके, यह इस देश की विडंबना है. इस फैसले को लेकर अन्य जगहों पर खुशी मनाई जा रही है लेकिन राज्य (जम्मू-कश्मीर) के लोग ही इससे खुश नहीं हैं.’

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट कर कहा, ‘अकेले हम बूंद भर हैं, साथ मिलकर हम महासागर हैं. हाउडी मोदी कार्यक्रम में लोगों का समुद्र उमड़ा था…पीएम नरेंद्र मोदी को कई क्षेत्रीय भाषाओं में ‘ऑल इज वेल’ बोलते हुए देखना काफी गर्व और आनंद की बात है.’

Leave a Reply