प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पिछले दिनों तमिलनाडु के मामल्लापुरम (Mamallapuram) बीच सफाई करते हुए दिखाई दिए थे. यहां उन्होंने एक प्लास्टिक के थैले में बीच पर पड़ी प्लास्टिक की बोटल और अन्य सामान उठाया. इसका एक वीडियो उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर भी किया जो काफी वायरल हुआ लेकिन हाल में एक और वीडियो और कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को सफाई करते हुए नहीं बल्कि नौटंकी करते हुए दिखाया जा रहा है. वीडियो में दिखाया गया कि मोदी पहले खुद कचरा फैला रहे हैं और बाद में उसे समेट रहे हैं. वहीं तस्वीरों में क्रू कैमरे के साथ तैयार है और इसके रिकॉर्ड कर रही है.
Plogging at a beach in Mamallapuram this morning. It lasted for over 30 minutes.
Also handed over my ‘collection’ to Jeyaraj, who is a part of the hotel staff.
Let us ensure our public places are clean and tidy!
Let us also ensure we remain fit and healthy. pic.twitter.com/qBHLTxtM9y
— Narendra Modi (@narendramodi) October 12, 2019
हालांकि इस वीडियो को कुछ देर बार ही करीब करीब सभी जगह से हटा दिया गया लेकिन उससे पहले ये वीडियो और तस्वीरे वायरल हो गई. यूजर्स ने इस पर अलग अलग कमेंट देने शुरू कर दिए. कुछ ने इसे फेक बताया तो कुछ इसे सच मान बैठे. कुछ ने इसे सुनियोजित फोटोशूट के सहारे की गई पीआर एक्सरसाइज बताया.
पूर्व गृहमंत्री पी.चिदंबरम के बेटे तमिलनाडु के सिवगंगा लोकसभा क्षेत्र से सांसद कार्ति चिदंबरम अपने ट्वीटर हैंडल से तीन तस्वीरें शेयर करते हुए नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधा. इनमें से दो तस्वीरों में पीएम सफाई कर रहे हैं और तीसरी फोटो में क्रू मेंबर शूट कर रहे हैं. कार्ति चिदंबरम ने ट्वीट को ‘जय श्री राम!’ शीर्षक भी दिया.
Jai Shree Ram! pic.twitter.com/tGrYcdxOXE
— Karti P Chidambaram (@KartiPC) October 12, 2019
फेसबुक यूजर “Jimmy Vesuna” ने एक वीडियो शेयर करते हुए जो कैप्शन लिखा, उसका हिंदी अनुवाद है: “एक्सक्लूसिव: ऐसे प्लान किया गया था बीच वीडियो शूट.” खबर लिखे जाने तक यह पोस्ट 1800 से ज्यादा बार तक शेयर की जा चुकी थी. हाल में इस अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया है.
वहीं एक जनरल यूजर ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘प्रिय पीएम, यदि आप मल्लपुरम में नाटक के साथ काम कर रहे हैं तो कृपया अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी का दौरा करें. कूड़े का ढेर रखा हुआ है.’
Dear PM,
If you’re done with the drama at #Mamallapuram, please visit your constituency. The garbage piled up there, is nauseating & makes Varanasi one among the least clean cities! pic.twitter.com/7aDRxm4CWL— Suvarna Haridas (@Suvarna_haridas) October 12, 2019
बृजेश कलप्पा ने एक फोटो ट्वीटर पर शेयर करते हुए लिखा, ‘एक सुबह 5 स्टार बीच पर 25 लोगों की टीम के साथ पीएम मोदी का फोटो शूट. गुड जॉब.’
This is one section of the 25 member crew that shot PM Modi cleaning the five star beach this morning. Good job guys👏👏 pic.twitter.com/slNppVAuWW
— Brijesh Kalappa (@brijeshkalappa) October 12, 2019
वहीं एक ट्वीट में 4 फोटो का कोलाज बनाकर बताया गया है कि कैसे पीएम मोदी ने बीच में नौटंकी का आगाज किया.
How PM Modi’s #Plogging scene was shot:
📌Security scans the entire beach
📌Plastic wastes are strategically placed
📌Camera crew gets ready
📌And the Oscar goes to… pic.twitter.com/IfPy5nK36g
— Rofl Republic (@i_theindian) October 12, 2019
वहीं अधिकतर लोगों ने इन फोटो और वीडियो को फेक बताते हुए सोशल मीडिया पर कमेंट किए.
Is this a behind the scenes image of PM Modi’s plogging in Mamallapuram! Karti Chidambaram seems to think so. @IndiaToday AFWA team digs out the real story.https://t.co/L6stgdbNH6
— Rahul Kanwal (@rahulkanwal) October 14, 2019