narendra modi biography in hindi
narendra modi biography in hindi

Narendra Modi Latest News – नरेंद्र मोदी भारत के ऐसे पीएम है जो नेहरू के बाद सबसे लंबे समय तक पीएम के पद पर रहे है. वह 2014 से लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने है. मोदी ने अपने काम से साबित किया कि वह ग्लोबल लीडर है. उन्होंने भारत का सम्मान पुरे विश्व में बढ़ाया है. उनके शासन में भारत आर्थिक, तकनीति, रक्षा, व्यापार, शिक्षा, चिकित्सा जैसे हर महत्वपूर्ण क्षेत्रो में विश्व में अग्रणी बन गया है. मोदी के नेतृत्व में आज भारत विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चूका है. इस लेख में हम आपको देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की जीवनी (Narendra Modi Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

नरेंद्र मोदी की जीवनी (Narendra Modi Biography in Hindi)

पूरा नाम नरेंद्र मोदी
उम्र 74 साल
जन्म तारीख 17 सितंबर 1950
जन्म स्थान वडनगर, बॉम्बे राज्य,
शिक्षा बीबीए
कॉलेज कनाडा के वेस्टर्न ओंटारियो विश्वविद्यालय
वर्तमान पद प्रधानमंत्री
व्यवसाय राजनीतिज्ञ, व्यापार
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम दामोदरदास मूलचंद मोदी
माता का नाम हीराबेन
पत्नी का नाम जशोदाबेन
बच्चे
बेटें का नाम
बेटी का नाम
स्थाई पता दिल्ली
वर्तमान पता दिल्ली
फोन नंबर
ईमेल

नरेंद्र मोदी का जन्म और परिवार (Narendra Modi Birth & Family)

नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के मेहसाणा जिले के वडनगर में हुआ था. उनके पिता का नाम दामोदरदास मूलचंद मोदी था तथा उनके माता का नाम हीराबेन था.

नरेंद्र मोदी को अपनी माता से विशेष लगाव था. उनकी माँ ने शुरूआती दिनों में परिवार को चलाने के लिए दूसरों के यहाँ काम भी किया था और गरीबी का सामना किया था.

नरेंद्र मोदी के पिता की मृत्यु 1989 में 74 वर्ष की आयु में हुई थी जबकि माता की मृत्यु 99 वर्ष की आयु में 2022 में हुई थी.

नरेंद्र मोदी की शादी जशोदाबेन से हुई. नरेंद्र मोदी की पत्नी सरकारी स्कूल में शिक्षिका रह चुकी है और एक सामान्य परिवार से आती है. नरेंद्र मोदी और जशोदाबेन की कोई संतान नहीं है. नरेंद्र मोदी पत्नी से दूर एकांकी (योगियों वाला) जीवन बिताया है. उसी प्रकार उनकी पत्नी जशोदाबेन भी पति के आदर्शो का पालन करते हुए सदैव एकांकी (योगिनी वाला) जीवन बिताया है.

नरेंद्र मोदी 6 भाई बहन है. मोदी उनमे तीसरे नंबर पर है. नरेंद्र मोदी हिन्दू है और जाति से अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) है.

नरेंद्र मोदी की शिक्षा (Narendra Modi Education)

नरेंद्र मोदी की प्रारंभिक शिक्षा गुजरात के वडनगर से हुई है. उनके शिक्षकों के अनुसार मोदी पढाई में सामान्य थे पर किसी भी बिषय को जानने के प्रति उत्सुक थे. उनका यह गुण उन्हें प्रतिभाशाली बनाने में योगदान दिया. वाद विवाद में वह भी भाग लिया करते थे. मोदी ने 1967 में वडनगर के हाई स्कूल मैट्रिक पास किया था.

बाद में नरेंद्र मोदी ने 1978 में दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ ओपन लर्निंग से राजनीति विज्ञान में स्नातक (बीए) किया था. इसके बाद मोदी ने 1983 में गुजरात विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (एमए) भी किया था.

नरेंद्र मोदी का शुरूआती जीवन (Narendra Modi Early Life)

नरेंद्र मोदी के पिता का गुजरात के वडनगर के रेलवे स्टेशन के पास चाय की छोटी सी दूकान हुआ करती थी. एक बड़े परिवार को चलाने के लिए उनके पिता को बहुत संघर्ष करना पड़ता था. बताया जाता है कि उन दिनों नरेंद्र मोदी भी पिता के काम में कभी कभी हाथ बताया करते थे और पिता के चाय के दूकान में काम किया करते थे. प्रधानमंत्री मोदी भी अपने साक्षात्कार में कई बार बता चुके है कि बचपन में उन्होंने और उनके परिवार वालों ने गरीबी को झेला है. अब यही कारण है कि मोदी जमीन से जुड़े नेता के रूप में लोगो के बीच प्रसिद्ध हुए.

वह जब विद्यार्थी जीवन में थे तब वह अभिनय कला में भी कई बार भाग ले चुके है. उन्हें बड़े बड़े किरदान निभाना पसंद था. जब मोदी आठ वर्ष के थे तभी उनका परिचय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से हुआ था. संघ से जुड़ने के बाद वह संघ की स्थानीय शाखाओ में भाग लेने लग गए और बाल प्रचारक बन गए. मोदी को बाल प्रचारक बनाने वाले व्यक्ति का नाम लक्ष्मणराव इनामदार था. उन्ही की प्रेरणा से मोदी आरएसएस से जुड़े और आगे चलकर वह उनके राजनीतिक गुरु भी साबित हुए.

बताया जाता है कि संघ से जुड़ने के बाद उनकी मुलाकात वसंत गजेंद्रगढ़कर और नाथालाल जाघड़ा से भी हुई जो भारतीय जनसंघ के नेता थे, जिन्होंने 1980 में भाजपा की गुजरात इकाई की स्थापना में मदद की. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि भारतीय जनता पार्टी तब के समय में भारतीय जनसंघ पार्टी के नाम से जानी जाती थी. इस प्रकार नरेंद्र मोदी एक साधारण परिवार में जन्म लेने के बावजूद शुरुआत से ही पार्टी पॉलिटिक्स वाले माहौल से जुड़ गए थे.

नरेंद्र मोदी का राजनीतिक करियर (Narendra Modi Political Career)

नरेंद्र मोदी की राजनीतिक यात्रा इंदिरा गांधी के द्वारा लगाए गए आपातकाल से पहले से शुरू हुई थी. उन दिनों मोदी गिरफ्तारी से बचने के लिए अक्सर वेश बदलकर यात्रा करते थे. बताया जाता है कि उन दिनों मोदी कभी साधु के वेश में तो कभी सिख सरदार के वेश में यात्रा किया करते थे. मोदी इंदिरा गांधी के विरुद्ध चलाये जा रहे आंदोलन में प्रत्यक्ष व अप्रयत्क्ष रूप से भाग लिया था. अब आंदोलन को हवा देने वाले परचा बाँटने, उसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर लें जाने आदि जैसे भी कार्यो में शामिल थे. उन्ही दिनों उनकी मुलाकात जार्ज फर्नाडिस के साथ साथ कई बड़े नेताओ से हुई.

नरेंद्र मोदी 1985 में आरएसएस से निकलकर भाजपा में शामिल हो गए और फिर यही से उनकी असल राजनीतिक यात्रा आरम्भ हुई. उसी के बाद मोदी ने 1987 में हुए अहमदाबाद नगरपालिका चुनाव में भाजपा के अभियान को सुचारु रूप से चलाने में महत्पूर्ण भूमिका निभाई. उसके बाद 1986 में जब लालकृष्ण आडवाणी भाजपा के अध्यक्ष बन गए थे तब उन्होंने आरएसएस के पुराने कार्यकर्ताओ को पार्टी में महत्वपूर्ण पद देना शुरू किया. अब यही कारण है कि मोदी के आगे बढ़ने का मार्ग सुगमता से खुलता चला गया और उन्हें 1987 में भाजपा की गुजरात इकाई का आयोजन सचिव बना दिया.

नरेंद्र मोदी के लिए 2001 का वर्ष सबसे लक्की था क्योकि इसी वर्ष उन्हें राजनीति में आने पर गुजरात जैसे राज्य का शासन व्यवस्था संभालने की पूरी जिम्मेदारी मिली. इस समय राज्य में राजनैतिक अस्थिरता का माहौल था और इसी के बीच उन्हें अटल बिहारी ने गुजरात का मुख्यमंत्री पद संभालने की जिम्मेदारी दे दी. इसके बाद मोदी लगातार 2014 तक राज्य के मुख्यमंत्री बने रहे.

उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते ही 2014 में केंद्र की राष्ट्रव्यापी राजनीति में हिस्सा लिया और 2014 लोकसभा का चुनाव केवल और केवल उन्ही के नाम पर भाजपा ने लड़ा. फिर जब भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की प्रचंड जीत हुई तो मोदी इसी वर्ष भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. उन्होंने वनारस से लोकसभा का चुनाव लड़ा और वहां से भी प्रचंड जीत हुई. इसके बाद मोदी 2019 और फिर 2024 में भी सत्ता पाने में सफल रहे और उनके नेतृत्व में एनडीए का शासन कायम रहा. वर्तमान में मोदी वाराणसी से सांसद है और देश के प्रधानमंत्री है.

नरेंद्र मोदी की संपत्ति (Narendra Modi Net Worth)

2024 के लोकसभा चुनाव के समय नरेंद्र मोदी के हलफनामे के अनुसार उनके पास कुल संपत्ति 3.2 करोड़ है.

इस लेख में हमने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवनी (Narendra Modi Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Leave a Reply