नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार ली प्रधानमंत्री पद की शपथ, शपथग्रहण समारोह में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व राज्यों के मुख्यमंत्री रहे शामिल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण सहित 20 से अधिक सांसदों ने कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ, इनमें राजस्थान के अलवर से सांसद भूपेेंद्र यादव, जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत और बीकानेर से सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने ली कैबिनेट में मंत्री की शपथ, अजमेर से सांसद भगीरथ चौधरी ने ली राज्यमंत्री की शपथ, जोधपुर से तीसरी बार सांसद चुने गए गजेंद्र सिंह शेखावत को दूसरी बार मोदी कैबिनेट मिला स्थान, शेखावत मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में रहे जलशक्ति मंत्री, अलवर के नवनिर्वाचित सांसद भूपेंद्र यादव भी मोदी कैबिनेट में रह चुके हैं मंत्री, यादव इससे पहले पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय और श्रम और रोजगार मंत्रालय का संभाल चुके हैं कार्यभार, अर्जुन मेघवाल को भी दूसरी बार मोदी कैबिनेट में मिली है जगह, मेघवाल मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में कानून एवं न्याय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का संभाल चुके हैं कार्यभार, वहीं अजमेर से सांसद भगीरथ चौधरी ने राज्यमंत्री के पद की ली शपथ