लोकसभा में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर भरोसा करने वाले नेताओं का क्या हश्र हुआ, ये तो सभी को पता है लेकिन पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष पर भरोसा न करने वालों का हाल और भी बुरा है. अगर इस बात पर विश्वास न हो रहा हो तो उत्तर प्रदेश के इस इंसान से पूछ लीजिए कि राहुल गांधी पर भरोसा न करना उन्हें कितना भारी पड़ गया. यही नहीं, उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ जो अलग. इनका नाम है नरेंद्र कुमार (Narendra Kumar in KBC) जो मथुरा के रहने वाले हैं और पेशे से यूपी पुलिस में कॉन्सटेबल हैं.
दरअसल हुआ कुछ यूं कि नरेंद्र कुमार (Narendra Kumar in KBC) कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर प्रतियोगी बनकर पधारे थे. इस शो को अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं. इस शो में नरेंद्र से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से जुड़ा सवाल पूछा गया जिसका गलत जवाब देने पर वो एक बड़ी राशि से हाथ धो बैठे.
नरेंद्र से सवाल पूछा गया,
’17वीं लोकसभा के इनमें से कौन से सदस्य जापानी मार्शल आर्ट ‘आइकिडो’ में ब्लैक बेल्ट धारक हैं?’ ऑप्शंस रखे गए- A. गौतम गंभीर B. राहुल गांधी C. अनुराग ठाकुर D. तेजस्वी सूर्या
नरेंद्र कुमार (Narendra Kumar in KBC) ने इस सवाल के जवाब में ऑप्शन ‘D’ यानि तेजस्वी सूर्या को चुना जो गलत जवाब था. इस सवाल का सही जवाब था राहुल गांधी. राहुल गांधी जापानी मार्शल आर्ट ‘आइकिडो’ में ब्लैक बेल्ट धारक हैं जो 17वीं लोकसभा में केरल की वायानाड सीट से जीत दर्ज कर सांसद बने. ये सवाल 6.40 लाख रुपये का था और गलत जवाब देने के कारण नरेंद्र खिसक कर 3.20 लाख रुपये ही जीत पाए और शो से आउट हो गए.
ये मामला सोशल मीडिया पर वायरल तब हुआ जब तेजस्वी सूर्या ने ट्वीटर पर अपना रिएक्शन दिया. तेजस्वी सूर्या ने ट्वीट पोस्ट किया, ‘भाई, मुझे तुम्हारे लिए बुरा लग रहा है. मैं दुआ करता हूं कि मेरे पास आइकिडो में ब्लैक बेल्ट होता तो तुम आज अमीर आदमी होते.’ सूर्या बेंगलुरू से भाजपा सांसद हैं.
Bro. I feel so bad for you.
I wish I was indeed a black belt in Aikido. You would have been a richer man today. 🙂 pic.twitter.com/Tz1TSaRcX2
— Tejasvi Surya (@Tejasvi_Surya) November 1, 2019
इसके बाद सूर्या के पोस्ट को जमकर लोगों ने रिट्वीट किया. कुछ तो राहुल गांधी की तारीफ की तो कुछ मोदी भक्तों ने …. एक यूजर ने लिखा कि राहुल गांधी न तो खुद कभी जीत सकते हैं और न ही किसी को जीतने दे सकते हैं.
Rahul Gandhi can never win nor can anyone give a chance to win.
— AVNIJESH (@Avnijesh) November 1, 2019
जबकि एक यूजर ने कहा कि इसमें नरेंद्र कुमार की कोई गलती नहीं है. राहुल इतने होनहार भी हो सकते हैं, इस पर किसी को भरोसा नहीं.
उसकी गलती नहीं राहुल गांधी है ही इतने होनहार की किसी को नहीं लगता कि वो अपने जीवन मे कभी कुछ जीते होंगे। 🤣🤣
— Bhrustrated (@FunMauji) November 1, 2019
वहीं एक यूजर ने राहुल गांधी की ‘आइकिडो’ में ब्लैक बेल्ट वाली फोटो शेयर की.
Sometimes it’s good to follow opposition also on Twitter.😂😂@Tejasvi_Surya sir motivation for you. pic.twitter.com/YMpaY4kkTv
— THE VISHAL (@really_vishal) November 1, 2019
यहां कांग्रेस का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में बॉक्सर विजेन्दर सिंह ने राहुल गांधी से उनकी खेल रूचि को लेकर सवाल पूछा था. इस पर राहुल गांधी ने बताया कि वे आइकिडो में ब्लैक बेल्ट हैं और उनकी जिंदगी में खेल एक अहम हिस्सा है. वे हर रोज एक घंटा कोई न कोई खेल खेलते हैं.
What happened when @boxervijender met CVP Rahul Gandhi?
Watch the tête-à-tête here! #RahulMeansBusiness pic.twitter.com/80XP942HOL— Congress (@INCIndia) October 26, 2017
Rahul Gandhi ko ek hi kaam aata hai… Harwana! 😂
— Shruti✨ (@shruttitandon) November 1, 2019