राजस्थान प्रदेश कांग्रेस में बीती रात बहुप्रतीक्षित संगठनात्मक नियुक्तियों की सूची हुई जारी, इन सूचियों में जिला अध्यक्षों की सूची भी हुई जारी, जिसमें 25 जिलों में जिला अध्यक्ष किए गए नियुक्त, वहीं अजमेर में धर्मेंद्र राठौड़-नसीम अख्तर के बीच चल रहे विवाद के चलते अटके जिलाध्यक्षों के नाम, इसी के चलते अजमेर शहर और देहात के जिलाध्यक्षों के नाम बीती रात जारी हुई सूची में नहीं हो पाए घोषित, दोनों कैंपों की धड़े बंदी के कारण अटक गए नाम, पिछले कुछ दिनों से अजमेर में दोनों धर्मेंद्र राठौड़-नसीम अख्तर कैंपों के बीच विवाद है चरम पर, हालांकि खुद नसीम अख्तर बन गई है प्रदेश कांग्रेस की उपाध्यक्ष, धर्मेंद्र राठौड़ ने अजमेर शहर और देहात दोनों जगह भेजे थे अपने समर्थकों के नाम, उधर नसीम अख्तर इंसाफ नहीं चाहती है कि राठौड़ के समर्थक बने जिला अध्यक्ष
होम ब्रेकिंग न्यूज़ धर्मेंद्र राठौड़-नसीम अख्तर विवाद के चलते अटके अजमेर कांग्रेस जिलाध्यक्षों के नाम