नागौर सांसद और RLP पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल का जयपुर में धरना जारी, S.I भर्ती को रद्द करवाने की मांग को लेकर आज फिर बेनीवाल ने जयपुर में शुरू किया धरना, वही मीडिया से बात करते हुए बेनीवाल ने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, इसके साथ ही सांसद बेनीवाल ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट को याद दिलाया मानेसर प्रकरण, बेनीवाल ने पायलट को चैलेंज देते हुए कहा कि पहले उन्होंने उनकी सरकार के समय किया था आंदोलन, अब पायलट क्यों नहीं कर रहे है आंदोलन, क्यों अब आप सड़क पर नहीं बैठ रहे हो, सचिन पायलट की तो अब सरकार भी नहीं है तो अब उनको करना चाहिए आंदोलन, जब वह विधायक लेकर मानेसर गए थे तब वह पूछ कर गए थे क्या? पायलट वही हिम्मत दिखाए जो मानेसर में दिखाई थी
SI भर्ती को लेकर भजनलाल सरकार पर बरसे बेनीवाल, मीडिया में दिया ये बड़ा बयान…