सांसद हनुमान बेनीवाल के आवास पर चिपकाए नोटिस, देर रात बेनीवाल के आवास पर चिपकाए नोटिस, सरकारी आवास खाली करने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सांसद हनुमान बेनीवाल, पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल और पुखराज गर्ग को जारी किए गए नोटिस, PWD ने एडीएम ज्यूडिशियल कोर्ट में दाखिल किया था परिवाद, सरकारी आवास खाली नहीं करने पर बेदखली के नोटिस जारी, 11 जुलाई तक मांगा गया है जवाब- क्यों न बेदखली की कार्रवाई की जाए?, ज्योति नगर और जालूपुरा स्थित सरकारी आवासों को लेकर भेजे गए नोटिस, वर्तमान में विधायक नहीं हैं, फिर भी सरकारी आवासों पर काबिज हैं, विधानसभा की ओर से भी पहले जारी हो चुके हैं नोटिस, वही इस मामले को लेकर सांसद बेनीवाल ने दिया बयान, कहा- किराया दे रहे हैं, फ्री में नहीं रह रहे, मैंने कुछ गड़बड़ तो किया नहीं, इसलिए ईडी-सीबीआइ तो आ नहीं सकती, सरकार से लड़ रहा हूं, इसलिए कल आवास को लेकर नोटिस आया