हनुमान बेनीवाल फिर चुने गए RLP सुप्रीमो, RLP के स्टूडेंट विंग का भी किया ऐलान, देखें पूरी खबर

1a5505dd 656f 4e4e 9876 490e5fb250f6
1a5505dd 656f 4e4e 9876 490e5fb250f6

प्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, नागौर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की आम सभा का आयोजन, पार्टी के सदस्यों ने एक बार फिर से सांसद हनुमान बेनीवाल को चुना राष्ट्रीय अध्यक्ष, वही माधाराम भाकल को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, मनीष चौधरी को बनाया राष्ट्रीय महासचिव व नेमसिंह को बनाया सचिव, इसके साथ ही बैठक में मौजूद पार्टी के सदस्यों ने एक स्वर ने कहा सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में 2028 का चुनाव लड़ेंगे मजबूती से, इससे पूर्व पंचायती राज चुनाव और निकाय चुनाव भी लड़ेंगे मजबूती से, इस दौरान पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल, पूर्व इंदिरा देवी बावरी व खींवसर से उप चुनाव में उम्मीदवार रही कनिका बेनीवाल भी रही मौजूद, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी 29 अक्टूबर को बीकानेर में अपना स्थापना दिवस मनाएगी, इसके साथ ही हनुमान बेनीवाल ने RLP के स्टूडेंट विंग की भी घोषणा की, नाम और उसके संगठन की अगले दिनों घोषणा होगी

Google search engine