नागौर सांसद और RLP मुखिया हनुमान बेनीवाल ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात, आज संसद भवन में बेनीवाल ने मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर रखी कई मांगे, नागौर जिले सहित प्रदेश में सड़को के विकास से जुड़े कई कार्यों पर की विस्तृत चर्चा, मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद बेनीवाल की सभी मांगो पर शीघ्र सकारात्मक कार्यवाही करने के दिया आश्वासन, RLP मुखिया हनुमान बेनीवाल ने कहा- नागौर शहर में मानासर से जोधपुर रोड़ पर चिमरानी से पहले बाईपास सड़क तक 7 किलोमीटर फॉर लेन सड़क मय डिवाइडर बनाने, विजय वल्लभ चौक से अमरपुरा तक सड़क का नवीनीकरण करने,विजय वल्लभ चौक से अठीयासन तक फॉर लेन सड़क मय डिवाइडर का निर्माण व नागौर शहर में बीकानेर के पुराने बाईपास पर मेला मैदान से कृषि मंडी तिराहे तक सड़क के सुदृढ़ीकरण व नवीनीकरण करने हेतु शीघ्र बजट जारी करने की मांग को दोहराया है, वहीं विभिन्न रेलवे फाटकों पर ROB /RUB बनाने, CRIF के तहत निर्माण हो रही सड़को की खराब गुणवता तथा भारतमाला परियोजना के निर्माण में भी लापरवाही करने वाले जिम्मेदार अभियंताओं और ठेकेदारों के विरुद्ध कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की