‘राजनीति चमकाने के लिए समय…’- किरोड़ी मीणा पर भड़के सांसद हनुमान बेनीवाल, देखें पूरी खबर

hanuman beniwal on kirodi lal meena
hanuman beniwal on kirodi lal meena

प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को लेकर दिया बड़ा बयान, हनुमानगढ़ में प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पर भड़के सांसद बेनीवाल, कहा- आपने अनेक जिलों के दौरे किए और छापेमारी की, उनका परिणाम क्या निकला? आपने क्या ‘9 की 13 कर दी’ और कौन सा तीर मार लिया, उनके छापों के कारण आधे लोगों ने तो खाद डालना छोड़ दिया, ताकि खाद कहीं नकली न हो, सांसद बेनीवाल ने कहा- किरोड़ीलाल मीणा न नकली खाद रोक सकते हैं और न ही बीज, किरोड़ीलाल मीणा का मकसद लोगों को डराना है, मेरे साथ उन्होंने खूब लड़ाइयां लड़ी है, लेकिन मुझे दुख इस बात का है कि वह लोगों को बरगला रहे हैं, इसके साथ ही सांसद बेनीवाल ने सवाल पूछा कि कितने लोगों को गिरफ्तार कर लिया, कितने लोगों को जेल में डाल दिया? मीणा ने यह सिर्फ पॉलिटिकल बयान और राजनीति चमकाने के लिए समय खराब किया है और कुछ नहीं

Google search engine