किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दी ये महत्वपूर्ण जानकारी, देखें पूरी खबर

hanuman beniwal big statement
hanuman beniwal big statement

लोकसभा में लगातार किसानों की आवाज उठाने वाले नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल का बयान, किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दी जानकारी, सांसद बेनियल ने कहा- किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण लेने के लिए किसानों को एक बिचौलियों के तंत्र से गुजरना पड़ता है, मैने लोक सभा में यह मुद्दा पहले उठाया था कि सरकार ऐसी व्यवस्था पर ध्यान दे जिससे किसानों को बिचौलियों के चक्कर में नहीं आना पड़े, साथ ही भारतीय बैंक संघ द्वारा छोटे व सीमांत किसान जिन्हें 3 लाख तक की KCC लेने हेतु प्रसंस्करण, दस्तावेजीकरण व निरीक्षण तथा अन्य सभी सेवा शुल्क माफ करने को लेकर बैंकों को जो एडवाइजरी जारी की है उसे अनिवार्य बनान की मांग के संदर्भ में प्रश्न पूछा जिसका लिखित जवाब आज वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी ने दिया, बता दें इससे पहले भी कई बार इस मामले को लेकर सांसद बेनीवाल ने कृषि मंत्री को भी लिखा था पत्र

gyogjjswiaa3ygf (1)
gyogjjswiaa3ygf (1)
Google search engine