PM फसल बीमा योजना में मिलीभगत पर भड़के बेनीवाल, कृषि मंत्री शिवराज सिंह से की बड़ी मांग

hanuman beniwal
hanuman beniwal

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का बयान, सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से किसानों से जुड़े मुद्दे पर फिर की बड़ी मांग, PM फसल बीमा योजना में मिलीभगत को लेकर बोले सांसद बेनीवाल, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का ध्यान आकर्षित करते हुए सासनाद बेनीवाल ने कहा- मा. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी, मैने विगत दिनों मेरे संसदीय क्षेत्र नागौर के नागौर व डीडवाना -कुचामन जिले सहित राजस्थान में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार, क्लेम उठाने में गड़बड़ी और पात्र किसानों को क्लेम से वंचित रखे जाने से जुड़े अत्यंत संवेदनशील मामले को लेकर पत्र भेजते हुए आपका ध्यान आकर्षित किया और उच्च स्तरीय जांच की मांग की परन्तु कोई कार्रवाई अभी तक आपके विभाग से नहीं हुई है, बीमा कंपनियों के तहसील स्तर से लेकर राज्य स्तर तक के कार्मिकों / अफसरों व कृषि विभाग के जिम्मेदारों तथा कई दलालों की मिलीभगत ने इस योजना का बंटाधार कर दिया, यह लोग किसी अन्य के नाम से फसल बीमा करवाकर उसमें खराबा दिखाते हुए क्लेम उठाकर करोड़पति बन जाते है जबकि जिस किसान के वास्तव में नुकसान हुआ उसे क्लेम की उचित राशि तक नहीं मिलती है, इसलिए मेरी मांग है कि –

1-PM फसल बीमा योजना के पोर्टल पर यह जानकारी सार्वजनिक की जाए कि कौनसे किसान के नाम से कहां पर कौनसी फसल का बीमा हो रखा है और क्लेम की कितनी राशि कौनसे खाते में गई

2- रबी 2023, खरीफ 2024 व रबी 2024 में हुए फसल बीमा और उठाए गए क्लेम की जांच केंद्रीय एजेंसी से करवाई जाए क्योंकि दूसरों के खेतों में फसल बीमा कराकर उसका क्लेम उठाया गया और बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा किया गया

3- किसानों को फसल बीमा का लंबित क्लेम तत्काल दिलवाया जाए

4-जिन किसानों की बीमा पॉलिसी बिना किसी कारण के रिजेक्ट की है,उनका पुन: रिव्यू करवाया जाए

5-बंद पड़े पोर्टल को पुनः चालू करवाया जावे जिससे बीमित किसान अपने बीमा क्लेम की अपडेटिंग जान सके

Google search engine