राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के आए नतीजों पर दिया बड़ा बयान, सांसद हनुमान बेनीवाल ने बताया हरियाणा में कांग्रेस पार्टी क्यों हारी चुनाव, अपने बयान में बेनीवाल ने कहा- हरियाणा में कांग्रेस पार्टी से मुख्यमंत्री के दावेदारों और विशेषकर एक परिवार के अति- उत्साह और घमंड तथा इंडिया गठबंधन के अन्य दलों के साथ मिलकर चुनाव नही लड़ने के कारण आज वहां कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने से हो गई वंचित, क्योंकि लोक सभा चुनाव में जब इंडिया गठबंधन से जुड़े सभी राजनैतिक दलों ने मिलकर लड़ा चुनाव तो एनडीए ने हांफते – हांफते अपनी सरकार केंद्र में बनाई, मगर हरियाणा विधानसभा चुनाव में गठबंधन के दलों के साथ कांग्रेस ने नहीं दिखाई रुचि और आज यह परिणाम देखने को मिला जबकि हरियाणा का किसान,जवान और दलित भाजपा की नीतियों और शासन के खिलाफ था लेकिन कांग्रेस पार्टी द्वारा एक राय और एक साथ होकर चुनाव नही लड़ने की वजह से पुन: हरियाणा के किसानों,दलितों और युवाओं को निराशा हाथ लगी, बेनीवाल ने आगे कहा- हालांकि लोकतंत्र में जनता का निर्णय सर्वोपरि है मगर फिर भी कांग्रेस पार्टी के आलाकमान को अब गंभीरता से सोचने की है जरूरत