नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का बयान, सांसद बेनीवाल ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से की बड़ी मांग, कृषि विश्वविद्यालयों में कृषि छात्रों का प्रवेश बंद होने के मामले को लेकर बोले सांसद हनुमान बेनीवाल, कहा- केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी संज्ञान लेवे, कृषि विश्वविद्यालयों में कृषि छात्रों का ही प्रवेश बंद करना कहाँ का न्याय है ? ICAR (UG) में ABC (Agriculture,Biology, Chemistry) पढ़ने वाले छात्रों पर रोक लगा दी गई, जबकि राजस्थान में यही विषय पढ़ाए जाते हैं, ICAR का ऐसा निर्णय न सिर्फ विद्यार्थियों के भविष्य पर प्रहार है बल्कि किसान परिवारों की पीढ़ियों के सपनों का भी कत्ल कर रही है और मेरे प्रदेश राजस्थान के अनगिनत युवा ICAR की इस अन्यायपूर्ण नीति के कारण प्रवेश से वंचित हो रहे हैं, मेरा आग्रह है कि तुरंत इस निर्णय को वापस लेने हेतु भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद को निर्देशित करके आवश्यक संशोधन लाने हेतु कहे ताकि छात्रों की मेहनत और किसान परिवारों की उम्मीदें सुरक्षित रह सकें



























