बेनीवाल ने किरोड़ी लाल मीणा को लेकर गृहमंत्री अमित शाह और CM भजनलाल से पूछा ये सवाल

6c80e0b9 4ab7 452a a778 d83193b5c0bf
6c80e0b9 4ab7 452a a778 d83193b5c0bf

राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को लेकर देश के गृहमंत्री अमित शाह और सीएम भजनलाल से पूछा सवाल, इसके साथ ही बेनीवाल ने एसआई भर्ती को लेकर प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, हनुमान बेनीवाल ने कहा- मेरा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से सवाल है कि जयपुर के महेश नगर थाने के रोजनामचे में राजस्थान सरकार के वरिष्ठ मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल जी मीणा के खिलाफ राजकार्य में बाधा की प्रकरण किसके कहने से दर्ज हुआ ? सांसद बेनीवाल ने कहा- राजस्थान में SI भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का प्रमाण राज्य की सबसे बड़ी जांच एजेंसी SOG दे चुकी है
ऐसे में राजस्थान सरकार के वरिष्ठ मंत्री किरोड़ी लाल मीणा जी द्वारा इस भर्ती को रद्द करवाने की मांग को लेकर आंदोलित छात्रा को पुलिस द्वारा घर से जबरन उठाने के मामले में पुलिस से जानकारी लेने से जुड़े मामले में कौनसा राजकार्य बाधित हुआ ? प्रदेश सरकार के एक मंत्री द्वारा कहना की सरकार मेरी है तो क्या मैं अन्याय सहन करूंगा ? मंत्री जी का यह वक्तव्य इस बात का प्रमाण है कि राजस्थान की भाजपा सरकार संवेदनशील नहीं है और बेरोजगारों के मुद्दे पर भाजपा दोगलापन कर रही है ऐसे में यह भी स्पष्ट है कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है क्योंकि SOG, पुलिस मुख्यालय तथा एडवोकेट जनरल भी इस भर्ती को रद्द करने की सिफारिश कर चुके है बावजूद इसके सरकार है चुप

Google search engine

Leave a Reply