प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और उनके भाई को आज ही करना होगा आवास खाली, सरकारी आवास खाली करने के लिए जारी नोटिस पर जवाब देने का आज है आखिरी दिन, कुछ दिन पहले देर रात बेनीवाल के आवास पर चिपकाए थे नोटिस, पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल और पुखराज गर्ग को जारी किए गए थे नोटिस, PWD ने एडीएम ज्यूडिशियल कोर्ट में दाखिल किया था परिवाद, सरकारी आवास खाली नहीं करने पर बेदखली के नोटिस किये थे जारी, वही अगर आज जवाब नहीं दिया गया या आवास नहीं छोड़ा गया तो जिला प्रशासन कलेक्टर स्तर पर बेदखली की शुरू करेगा कार्रवाई, मिली जानकारी के अनुसार तीनों नेताओं को पहले भी चार बार भेजे जा चुके हैं नोटिस, लेकिन अब तक इन्होंने जयपुर स्थित सरकारी आवास नहीं किया खाली, बता दें सांसद बेनीवाल पर ज्योतिनगर विधायक फ्लैट और जालूपुरा स्थित MLA बंगले दोनों पर कब्जा बनाए रखने का है आरोप



























