युवाओं के हित में लगातार आवाज उठाने वाले नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाक़ात, शुक्रवार को संसद भवन में सांसद बेनीवाल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर युवाओं के हित में सेना में अग्निपथ योजना वापिस लेने की दोहराई मांग, इस दौरान बेनीवाल ने कहा- अग्निपथ योजना युवाओं के हित में नहीं, सांसद बेनीवाल ने रक्षा मंत्री से सेना में अग्निपथ योजना लाने के बाद युवाओं में व्याप्त आक्रोश से राजनाथ सिंह को अवगत करवाते हुए अग्निपथ योजना को वापिस लेने की रखी मांग, वही सांसद बेनीवाल के ऑफिस से आए प्रेस नोट में कहा गया कि सांसद बेनीवाल ने नागौर संसदीय क्षेत्र के परबतसर में भूतपूर्व सैनिकों की मांग पर कैंटीन खुलवाने,नागौर जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय बी.आर.मिर्धा कॉलेज में एनसीसी की सीट बढ़वाने तथा एनसीसी की पृथक से महिला विंग स्वीकृत करवाने,राजकीय माडी बाई मिर्धा कॉलेज में एनसीसी विंग स्वीकृत करवाने, नागौर संसदीय क्षेत्र के ही खींवसर तथा जायल में स्थित राजकीय महाविद्यालयों में एनसीसी विंग खोलने की मांग रखी वहीं सांसद ने सरकार के स्तर से ही नागौर में सैनिक स्कूल खोलने की मांग को दोहराया व समय- समय पर प्राप्त कई भूतपूर्व सैनिकों के परिजनों व भूतपूर्व सैनिकों द्वारा उनके पेंशन व अन्य लंबित परिलाभ दिलवाने तथा अनुकंपा नियुक्ति दिलवाने हेतु प्राप्त अभ्यावेदनों के निस्तारण हेतु रक्षा मंत्री से कहा