नागौर सांसद और RLP पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल का बयान, पश्चिम बंगाल में मेडिकल स्टूडेंट से गैंगरेप के मामले में बोले सांसद हनुमान बेनीवाल, इसके साथ ही सांसद बेनीवाल ने सीएम ममता के बयान पर भी दी प्रतिक्रिया, सांसद बेनीवाल ने कहा- पश्चिम बंगाल में एक MBBS छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर दिया है, एक छात्रा के साथ हुई इस निर्मम वारदात पर अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा MBBS छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले को लेकर दिया गया बयान संवेदनहीन है क्योंकिजब सत्ता में बैठे लोग पीड़िता के दर्द को कमतर आंकने लगें, तो ये सिर्फ शासन की विफलता नहीं, बल्कि समाज के प्रति असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा है, बता दें इस घटना पर टिप्पणी करते हुए बीते दिन ममता बनर्जी ने कहा था कि पीड़िता रात को 12:30 बजे हॉस्टल से बाहर कैसे निकली? सीएम ने सभी छात्रा और खासकर दूसरे राज्यों से आईं छात्राओं से अपील की कि वो रात में बाहर न जाएं और हॉस्टल के नियमों का पालन करें



























