hanuman beniwal
hanuman beniwal

युवाओं के हित में लगातार आवाज उठाने वाले नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अग्निपथ योजना को लेकर दिया बड़ा बयान, हनुमान बेनीवाल ने लोकसभ में युवाओं के हित में सेना में अग्निपथ योजना वापिस लेने की दोहराई मांग, इसकी जानकारी देते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा-आज लोक सभा में नियम 377 के तहत अग्निपथ योजना के माध्यम से सेना में ली जाने वाली अग्निवीरों की संविदा भर्ती के निर्णय को वापिस लेने की रखी मांग, सेना में संविदा भर्ती का निर्णय किस भी दृष्टि से सही नही है और यह निर्णय न तो सेना मे जाने के इच्छुक युवाओं के हित मे है और न ही सेना के लिए सही है, केंद्र सरकार के इस फ़ैसले के विरुद्ध देश के युवा आंदोलित है ऐसे मे सरकार को युवा वर्ग की भावना को ध्यान मे रखने की भी ज़रूरत है क्योंकि अग्निपथ के माध्यम से ली जाने वाली भर्ती मे सेवा के चार वर्षो के बाद युवाओं के भविष्य पर भी सवालिया निशान है और इस योजना के तहत भर्ती होने वालो को न तो कोई रैंक मिलेगी, बेनीवाल ने आगे कहा- न ही कोई प्रमोशन मिलेगा और न ही कोई पेंशन मिलेगी और चार वर्षो के बाद किसी को रिटायर करके सरकार भेजेगी तो उसका आगे का भविष्य कैसे सुनिश्चित होगा यह चिंता का विषय है, सरकार अग्निवीरो को रिटायरमेंट के बाद सार्वजनिक उपक्रमो मे नौकरी देने की बात करती है लेकिन मैं कुछ आंकड़े पढ़ रहा था जिसके अनुसार पूर्व सैनिको के लिए ग्रुप- सी और ग्रुप- डी मे क्रमश: 10 और 20 प्रतिशत आरक्षित होने के बावजूद हकीकत मे उन्हे क्रमश: 1.29 प्रतिशत और 1.66 प्रतिशत नौकरी ही दी जा सकी वहीं केंद्रीय सुरक्षा बलो में भी पूर्व सैनिको को 10 प्रतिशत नौकरी देने की बात कही गई लेकिन हक़ीकत यह है की 1 प्रतिशत से भी कम पूर्व सैनिको को नौकरी मिल पाई है इसलिए सरकार को पुराने तर्ज पर सेना भर्ती रैलियो को बहाल करते हुए नियमित सेना भर्ती प्रारंभ करनी चाहिए

Leave a Reply