नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने युवा नेता नरेश मीणा से की एक खास गुजारिश, बीते कई दिनों से आंदोलन कर रहे मीणा से की अनशन तोड़ने की गुजारिश, एक खास रूपरेखा बनाकर पीड़ितों के लिए लड़ाई को मजबूती से साथ मिलकर लड़ने का दिलाया आश्वासन, सांसद बेनीवाल ने दूरभाष पर जाना मीणा के स्वास्थ्य का हाल, कुछ दिन पहले अस्पताल जाकर भी पूछी थी कुशलक्षेम, अनशन समाप्त करने का किया है आग्रह, बेनीवाल ने कहा ‘आज मैने चिकित्सकों से नरेश मीणा के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के बाद दूरभाष पर नरेश मीणा से बात करके उनसे अनशन समाप्त करने का आग्रह किया, चूंकि राजस्थान की सरकार हठधर्मिता पर अड़ी हुई है और सरकार को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है कि प्रदेश का एक युवा नेता वाजिब मांगो को लेकर अनशन पर है.. ऐसे में मैंने उन्हें यह भी कहा कि राजस्थान में लोकतांत्रिक व्यवस्था की रक्षा के लिए आप जैसे युवा नेताओं की जरूरत है इसलिए अनशन समाप्त करना आवश्यक है और अनशन समाप्त करने के बाद एक रूपरेखा बनाकर इस लड़ाई को और मजबूती से साथ मिलकर लड़ेंगे..’ झालावाड़ स्कूल त्रासदी में दिवंगत हुए मासूम बच्चों के परिजनों को न्याय दिलवाने के लिए कई दिनों से अनशन पर हैं नरेश मीणा, तबीयत बिगड़ने पर जयपुर स्थित सवाई मानसिंह अस्पताल में कराया गया है भर्ती, फिलहाल हालत में बताया जा रहा है सुधार.



























