हरियाणा के बहादुरगढ़ में इंडियन नेशनल लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई, नफे सिंह राठी जब अपनी फॉर्च्यूनर कार में थे सवार, तब हमलावरों ने उनपर बरसा दीं ताबड़तोड़ गोलियां, वही घायलों का अस्पताल में चल रहा है इलाज, हमले में पूर्व विधायक के एक सुरक्षाकर्मी की भी हो गई मौत, इस घटना ने सबको कर दिया है हैरान, मिली जानकारी के अनुसार नफे सिंह राठी कार में आगे की सीट पर बैठे हुए थे, कार को चला रहा था नफे सिंह का भांजा, पीछे वाली सीट पर उनकी पार्टी के कार्यकर्ता जयकिशन दलाल बैठे हुए साथ ही साथ एक गनर बैठा हुआ था, इस दौरान 4 शूटरों ने गाड़ी में चारों तरफ से शुरू की फायरिंग, सबसे ज्यादा गोलियां नफे सिंह की तरफ मारी गईं, कहा जा रहा है कि कम से कम 40-50 राउंड की गई है फायरिंग, वही इंडियन नेशनल लोक दल के एक प्रवक्ता ने बताया- नफे सिंह राठी को लगातार मिल रही थीं जान से मारने की धमकियां, पार्टी के प्रवक्ता अमनदीप ने कहा- सरकार से उनके लिए सुरक्षा मांगी जा रही थी लेकिन उन्हें नहीं मिली सुरक्षा