Politalks.News/Uttarakhand. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अब महज कुछ ही महीनों का समय शेष बचा है. अगले साल फरवरी मार्च में 5 राज्यों में जो विधानसभा चुनाव होने हैं वह देश के सभी राजनीतिक दलों के लिए महत्वपूर्ण हैं. भारतीय जनता पार्टी के लिए आगामी चुनाव हर तरह से महत्वपूर्ण है, जिसके चलते बीजेपी के दिग्गज नेता चुनावी राज्यों का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्ष को जमकर आड़े हाथ लिया. जेपी नड्डा ने अपने दौरे के दूसरे दिन रुद्रपुर में बंगाली समाज के एक कार्यक्रम को संबोधित किया. अपने संबोधन के जरिये जेपी नड्डा ने उत्तराखंड में रह रहे बंगाली समुदाय को साधने की कोशिश की और ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला.
विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर भाजपा के राष्ट्रीय ‘प्रधान’ जेपी नड्डा ने कहा कि, ‘बीजेपी ने अपने घोषणापत्र के वादों को पूरा किया है और बंगाल से आए शर्णार्थियों को रहने की जगह दी. बीजेपी ने बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में धर्म के आधार पर भेदभाव झेलने वाले हिंदू, पारसी, सिख, ईसाई भाइयों को नागरिकता प्रदान करने के अपने संकल्प को पूरा किया है.’ जेपी नड्डा ने आगे ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘बंगाल बहुत कठिन दौर से गुजर रहा है. वहां भ्रष्टाचार, राजनीतिक दुश्मनी, उत्पीड़न और अराजकता का माहौल अपने चरम पर है. बंगाल में खून बह रहा है, रेप हो रहे हैं और भ्रष्टाचार भरा बढ़ा है. बीजेपी ने बंगाल में शरणार्थियों को आश्रय दिया है.’
यह भी पढ़े: अखिलेश को ‘राज’ दिलाने का वादा कर बोले राजभर- भाजपा में बड़े अपराध पर दिया जाता है बड़ा इनाम
रुद्रपुर में जनसंवाद के दौरान जेपी नड्डा ने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि, ‘जनता पहले उत्तराखंड में धामी सरकार बनाएगी और फिर बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी‘. जेपी नड्डा ने आगे कहा कि, ‘जब मैं बंगाल समाज की बात करता हूं और बंगाल समाज के योगदान की बात करता हूं तो फिर चाहे वो राजनीति, साहित्य, विज्ञान, समाज सुधार या राजनीतिक सामाजिक गतिविध हो इन सभी में देश को दिशा और दृष्टि देने में बंगाल समाज अग्रणी रहा है.’ जेपी नड्डा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, ‘उत्तराखंड में 12 हजार करोड़ रुपये से 889 किमी लंबी सड़क बनाकर चार धाम को जोड़ा जा रहा है. वीरों की भूमि उत्तराखंड में सैन्य धाम की भी स्थापना की गई. साथ ही 521 नमामि गंगे के प्रोजेक्ट को भी प्रधानमंत्री जी ने स्वीकृति दे दी है.’
साथ ही जेपी नड्डा ने आगे कहा कि,’उत्तराखंड में हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत किया गया है.अब ये स्थिति है कि हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति हवाई जहाज से पिथौरागढ़ से देहरादून और पंतनगर से देहरादून जा सकेगा. ये बदलता हुआ प्रदेश है. जेपी नड्डा ने लोकतंत्र सेनानियों यानी इमरजेंसी के दौरान जेल गए लोगों से मिलकर और उनका सम्मान करने पर नड्डा ने कहा कि ‘कांग्रेस की इंदिरा गांधी सरकार ने जो आपातकाल लगाया था, वह भारत के लोकतंत्र का शर्मनाक अध्याय था. तब हज़ारों लोगों को जेलों में ठूंस दिया गया था, उस क्रूरता को कभी भुलाया नहीं जा सकता.’ नड्डा ने कहा कि’ उस वक्त तकलीफें झेलने वाले इन सेनानियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया और आज भाजपा उनके ही विचार के अनुसार चल रही है. इस मौके पर नड्डा ने इन सेनानियों के संस्मरण भी सुने.’
यह भी पढ़े: एक्सप्रेस-वे पर हरक्युलिस से उतरे पीएम का ‘मिशन पूर्वांचल’, परिवारवाद को कोसा, खेला ब्राह्मण कार्ड
इस कार्यक्रम में बंगाल से सांसद लॉकेट चटर्जी ने बांग्ला भाषा में संबोधन दिया और भाजपा समर्थकों के साथ ही बंगाली समाज के लोगों से भाजपा के पक्ष में एकजुट होने का आह्वान किया. इससे पहले नड्डा ने लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित करने के बाद शहीद उधमसिंह और डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए. उनके साथ सीएम धामी के अलावा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट आदि मौजूद रहे. रुद्रपुर में बंगाली समाज को संबोधित करने के साथ ही जेपी नड्डा ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि देकर एक और खास समुदाय के वोटरों को रिझाने की कोशिश की. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी जेपी नड्डा के साथ मौजूद रहे.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ये दो दिवसीय दौरा आगामी चुनाव के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है. प्रदेश भाजपा में जारी आपसी खींचतान किसी से छिपी नहीं है. साथ ही कई नेताओं का बीजेपी से भी लगातार मोहभंग हो रहा है. ऐसे में जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उन्हने मजबूती के साथ आगामी चुनाव लड़ने का निर्देश दिया साथ ही जीत का मूलमंत्र भी दिया.