ashok gehlot big statement
ashok gehlot big statement

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, चुनाव से पहले प्रदेश में ED की कार्रवाई जारी, आज पेपर लीक से जुड़े मामले में ED पहुंची प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा और ओमप्रकाश हुडला के घर, सुबह से जारी है ED की कार्रवाही, वही इसे लेकर अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिया बयान, एक्स पर गहलोत ने कहा- दिनांक 25/10/23 राजस्थान की महिलाओं के लिए कांग्रेस की गारंटियाँ लॉंच,दिनांक 26/10/23, राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह जी डोटासरा के यहाँ ED की रेड, इसके साथ ही CM गहलोत ने आगे कहा- मेरे बेटे वैभव गहलोत को ED में हाज़िर होने का समन, अब आप समझ सकते हैं, जो मैं कहता आ रहा हूँ कि राजस्थान के अंदर ED की रेड रोज़ इसलिए होती है क्योंकि भाजपा ये नहीं चाहती कि राजस्थान में महिलाओं को, किसानों को, गरीबों को कांग्रेस द्वारा दी जा रही गारंटियों का लाभ मिल सके

Leave a Reply