कांग्रेस महासचिव और टोंक से विधायक सचिन पायलट ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, प्रदेश में बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था को लेकर और बांसवाड़ा में एक शिक्षिका की हत्या के मामले में बोले सचिन पायलट, कांग्रेस नेता पायलट ने कहा- राजस्थान में कानून व्यवस्था के हालात पर सरकार की चुप्पी बेहद चिंताजनक है, सरकार कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने में पूरी तरह से विफल हो चुकी है, जिसके कारण अपराधी बेखौफ होकर जघन्य कृत्यों को अंजाम दे रहे हैं, हाल ही में, बांसवाड़ा के कलिंजरा में एक शिक्षिका की सरेआम तलवार से काटकर हत्या कर देने की घटना अत्यंत भयावह और निंदनीय है, पायलट ने आगे कहा- ऊपर से व्यवस्थाओं की अनदेखी ऐसी कि पीड़िता को अस्पताल ले जाने के लिए डीजल नहीं होने के कारण एम्बुलेंस भी नहीं आ सकी, मेरा भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री जी से सवाल है कि प्रदेश की जनता कब तक अनदेखी का शिकार होती रहेगी? इस दुःखद घड़ी में मेरी गहरी संवेदनाएं शिक्षिका के परिजनों के साथ हैं, सरकार को इस अपराधी को कठोर से कठोर दंड देकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना चाहिए