युवा नेता नरेश मीणा को लेकर बड़ी खबर, झालावाड़ स्कूल हादसे के पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर शहीद स्मारक पर अनशन कर रहे नरेश मीणा को कल पुलिस जबरन ले गई थी उठाकर, इस दौरान नरेश मीणा के समर्थकों ने किया भरी विरोध, वही नरेश मीणा को एसएमएस अस्पताल में करवाया गया भर्ती है, वही कल बीती रात पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने नरेश मीणा से पहुंचे थे मिलने, खाचरियावास एसएमएस हॉस्पिटल के आईसीयू में पहुंचे और नरेश मीणा को पिलाया था पानी, इसके बाद अनशन खत्म होने की बात आई थी सामने, लेकिन अब नरेश मीणा ने अनशन टूटने की बात को बताया है गलत, नरेश मीणा ने कहा- मेरा अनशन जारी रहेगा, मैंने सिर्फ जल पिया है, सोशल मीडिया पर नरेश मीणा ने कहा- मेरा मौन और अन्न त्याग, आमरण अनशन अभी भी चालू है, यह मेरा अनशन तो तब खत्म होगा, जब सरकार पूरी मांगे मान लेगी और झालावाड -पिपलोदी के मृतक बच्चों के परिजनों को न्याय मिल जाएगा, सभी साथी गांधीवादी तरीके से आंदोलन को जारी रखें



























