ashok gehlot
ashok gehlot

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अस्पताल से मिली छुट्टी, कोविड और स्वाइन फ्लू के कारण 5 दिन SMS अस्पताल में भर्ती थे गहलोत, वही छुट्टी मिलने के बाद गहलोत ने एक्स पर दिया बयान, अशोक गहलोत ने कहा- कोविड और स्वाइन फ्लू के कारण 5 दिन SMS अस्पताल में भर्ती रहने के बाद आज मुझे मिली छुट्टी, मुझे बेहद संतोष है कि हमारी सरकार द्वारा शुरू की गईं निशुल्क दवा, निशुल्क जांच एवं निशुल्क इलाज की योजनाओं से SMS समेत सभी सरकारी अस्पतालों में सभी राजस्थानियों का इलाज होता है निशुल्क, 5 दिन में मुझे MRI, CT-Scan समेत तमाम जांचें भी करवानी पड़ीं जो हुईं निशुल्क, मेरा पूरा इलाज निशुल्क हुआ, गहलोत ने आगे कहा- मैंने अस्पताल में दूसरे अन्य मरीजों से भी बात की जिन्होंने बताया कि फ्री दवा, जांच और इलाज की सुविधा से उन्हें भी मिली है बड़ी राहत, बीमारी में सभी मानसिक रूप से परेशान तो रहते हैं परन्तु मुझे संतोष है कि राजस्थान में आर्थिक परेशानी का सामना उन्हें नहीं करना पड़ता, मैं आशा करता हूं कि हमारी सरकार की इन जनकल्याणकारी योजनाओं को वर्तमान सरकार जारी रखेगी एवं जनहित में इन्हें और बनाएगी बेहतर

Leave a Reply